28 C
Lucknow
Friday, December 13, 2024

​नाबालिक मासूम बालिका के साथ दुराचार कर की गई हत्या  !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर। महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के पचदेवरा चैबे निवासी एक तेरह वर्षीय दलित बालिका का शव खन्ता के निकट कर्बी के खेत में मिला। बालिका घर से सुबह नौ बजे गाय के लिए घास काटने निकली थी। शाम करीब सात बजे बालिका का शव खेत में होने की सूचना पाकर परिजनों ने मौके पर पहुंचकर गांव के चैकीदार को सूचना दी। कोतवाली प्रभारी रंजना सचान ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।पुलिस अधीक्षक कार्यलय सीतापुर।महमूदाबाद कोतवाली के पचदेवरा चैबे में एक तेरह वर्षीय बालिका गाय के लिए घास काटने सुबह नौ बजे निकली थी। घास काटने के लिए वह गांव के ही अखिलेश के साथ निकली थी। बालिका ने घर से निकलने से पहले अपनी मां को बताया था कि उसके सिर में फोड़ा है 


इसलिए वह सिर पर घास न लाकर अखिलेश की ठेलिया पर रखकर लाएगी। उसके बाद बालिका अखिलेश की ठेलिया के पीछे पैदल चल रही थी।   जानकारी  के मुताबिक लड़की ने गांव से करीब पांच सौ मीटर दूर दक्षिण के मिर्च के खेत में घास काटी थी। किसी ने उसे अगवा कर दुराचार का प्रयास किया। उसका शव चरी के खेत में निर्वस्त्र पड़ा मिला। बालिका की गर्दन पर खिंचवा भी दिख रहा था। उसके कपड़े शव के पास इधर उधर पड़े थे। सूचना पाकर काफी देरी से पहुंची कोतवाली प्रभारी रंजना सचान ने दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें