सीतापुर-अनूप पाण्डेय,नितेश बाजपेयी:NOI।
थानगाँव सीतापुर/थाना क्षेत्र की एक गांव निवासिनी पन्द्रह वर्षीय नाबालिग यूवती ने भीख मांगने के दौरान दो भिक्खमंगो पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम सभा सुजातपुर के एक मजरे की निवासिनी के अनुसार मंगलवार की शाम को दरवाजे पर दो अनजान भिखारी आकर जोर जोर से भीख माँगने लगे। तभी घर में काम कर रही युवती के कानों में आवाज पड़ी तो दरवाजे से बाहर आकर देखी तो दो भिखारी एक साथ भीख माँगने लगे। तुरंत घर से अनाज लाकर उन्हें भीख दे दी। तभी दोनों भिक्खमंगों ने नाबालिग युवती का हाँथ पकड़ कर अपनी तरफ खीचने लगे। बचाव में युवती ने शोर मचा दी। जिस पर पड़ोसी मददगारों ने मौके पर आकर दोनों भिक्खमंगों को दबोच लिए। और मियाँपुरवा पुलिस चौकी के सुपुर्द कर दिए। थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सुजातपुर के एक मजरे निवासिनी नाबालिग युवती ने अपने पिता के साथ जाकर थाने में तहरीर दे दी है। यूवती के द्वारा दी गई तहरीर में दोनों आरोपित भिक्खमंगों के नाम पता अज्ञात है।