गोरखपुर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के योगी सरकार के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल का जवाब सीएम योगी ने अपने अंदाज में दिया। सीएम योगी ने अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा कि जो ‘अपनी पार्टी न संभाल सकता वो बीजेपी पर बोलने लायक ही नहीं है।
लापरवाही बरतने वाले अफसर निलंबित
बता दें कि हाल ही में अखिलेश ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरन योगी सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर हमला बोला था। जिसके बाद सीएम योगी ने महराजगंज जिले में समीक्षा बैठक कर लापरवाही बरतने वाले अफसरों पर तुरंत कार्रवाई करते हुए दो थानेदारों को निलंबित कर दिया और साथ ही एसओ पुरंदरपुर और फरेंदा के सस्पेंशन के आदेश दे दिए।
डॉक्टरों के खिलाफ जांच के आदेश
इसके साथ ही सीएम योगी ने गोरखपुर जिले में पिछले 4 महीनों से काम पर नहीं आ रहे सभी डॉक्टरों के खिलाफ जांच के आदेश जारी कर दिए और निजी प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों से रिकवरी का आदेश दिया है। सीएम योगी ने अपने बयान में साफ कहा है कि अपने काम में लापरवाही बरतने वाले अफसरों पर कार्रवाई होगी।