28 C
Lucknow
Saturday, January 18, 2025

​नाले में पड़ा मिला नवजात बच्चे का शव बना चर्चा का विषय

शरद मिश्रा”शरद”

लखीमपुर खीरी:NOI- जहाँ पूरे देश ने शिक्षक दिवस को बड़ी धूम धाम से मनाया तो वही एक माँ जो समाज की प्रथम शिक्षक होती है उसने अपने नवजात बच्चे को नाले में डाल कर कीड़ों के हवाले कर दिया जिससे वो काल के गाल में समा गया।

ये घटना माँ के रिश्ते पर सोचने को विवश करती है कि माँ जो बच्चों के बिना बोले ही सब कुछ जान जाया करती है तो वही कुछ माँ अपने बच्चों को इस संसार मे आंख खोलने से पहले ही खत्म कर देती है और हाँ ऐसा पहली बार नही हुआ है ऐसी घटनाएं तो आये दिन सुनने में आती है मगर फिर भी कुछ निर्मम माँ अपने नवजात शिशुओं को मार देती है।

बताते चलें कि जनपद लखीमपुर खीरी के जीआईसी स्कूल से लगी बाउंड्री की नाली में एक नवजात शिशु का शव मिलने से काफी चर्चा का विषय बना हुआ है तो वही क्षेत्र के लोग इस नवजात शिशु की माँ जिसने अपने बच्चे को नाली में डालकर कीड़े मकोड़ों के हवाले किया उसे कोसे जा रहा है।

मौके पर पुलिस भी मौजूद रही

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें