लखनऊ,दीपक ठाकुर।फतवे के बावजूद 15 मार्च को असम की युवा गायिका नाहिदा आफरीन ने दो टूक शब्दों में कहा है कि आगामी 25 मार्च को उदाली सोनई बीबी कॉलेज में होने वाले समारोह में वह गाना गाएगी। मालूम हो कि असम के 45 उलेमाओं ने एक परचा छपवाकर नाहिदा को धमकी दी है कि वह सार्वजनिक मंच से गाना नहीं गाए। परचे में मुस्लिम महिलाओं के खुले में गाना गाने को शरिया के खिलाफ बताया गया है।
45 उलेमाओं ने जो फतवा जारी किया है, उस पर नाहिदा का कहना है कि मेरा संगीत अल्लाह का तोहफा है। मैं 25 मार्च को ही नहीं बल्कि इसके आगे भी सार्वजनिक मंचों से गाना गाती रहूंगी। उलेमाओं के फतवे के बाद भी नाहिदा ने जो दिलेरी दिखाई है, उसकी प्रशंसा असम के सीएम सर्वानंद सोनोवाल ने भी की है। सीएम ने कहा कि न केवल नाहिदा को सुरक्षा दी जाएगी बल्कि उन लोगों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जाएगी, जो कानून अपने हाथ में लेकर नाहिदा को धमकी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि नाहिदा असम की ही नहीं बल्कि पूरे देश की शान है। बताया जा रहा है कि 16 वर्षीय नाहिदा ने पिछले दिनों जब से आतंकवाद के खिलाफ गाना गाया, तब से कट्टरपंथी नाराज है।
नाहिदा 2015 में इंडियन आईडल में फर्स्ट रनरअप के रुप में उभर कर सामने आई थी उसकी आवाज़ और गायकी से उस वक़्त बॉलीवुड के भाई सलमान खान भी खासे प्रभावित हुए थे उन्होंने खुद नाहिदा के आगे बढ़ने की दुआ की थी अब जब देश की बेटी आगे बढ़ रही है तो उसपर ऐसे फतवे किस बात के लिए दिए जा रहे है ये हमारी समझ से परे है।