वाराणसी निकाय चुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। सपा की युवा नेता और बनारस जिला पंचायत अध्यक्ष अपराजिता सोनकर ने समाजवादी पार्टी को छोड़ दिया है। उन्होंने शुक्रवार को लखनऊ के बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
बता दें कि समाजवादी पार्टी ने जिला चिरईगांव क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य के रूप में चुनाव जीतने के बाद अपराजिता सोनकर को जिला पंचायत अध्यक्ष का न केवल प्रत्याशी बनाया बल्कि उसे कठिन परिस्थितियों में जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित कराया। इसके लिए पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी थी। यहां तक कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को भी अपराजिता के लिए नाराज किया था तत्कालीन संगठन ने।
हाल में बीजेपी ने लाया था अविश्वास प्रस्ताव जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में करीब साल भर का कार्यकाल पूरा करने के बाद ही अपराजिता के खिलाफ भाजपा ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था लेकिन सपा की कूटनीति के आगे बीजेपी की एक न चली और जिस दिन जिला पंचायत कार्यालय में विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होनी थी उस दिन बीजेपी का एक भी जिला पंचायत सदस्य मौके पर नहीं पहुंचा। लिहाजा अपराजिता की कुर्सी बच गई