28 C
Lucknow
Friday, December 13, 2024

​निघासन पुलिस ने दबोचे शातिर चोर

शरद मिश्रा”शरद”

लखीमपुर खीरी:NOI- जनपद के थाना निघासन क्षेत्र के अंतर्गत आये दिन चोरी की घटनाएं सुनने में आती ही है जिससे क्षेत्रवासी काफी सहमे हुए है इसे पुलिस की निष्क्रियता कहे या फिर चोरों की सक्रियता कहें क्योंकि जब पुलिस निष्क्रिय होगी तभी अपराधी सक्रिय होगा।

हालांकि निघासन पुलिस ने कुछ चोरों को पकड़ा है जिससे कुछ चोरियों के खुलासे हुए है।

बताते चलें कि लगातार चोरियों के चलते निघासन पुलिस के रुख बदले जिससे वो सक्रिय होकर गस्त के दौरान क्षेत्र में हुई कुछ चोरियों का खुलासा करते हुए कुछ चोर पकड़े है जिसमे पुरैना निवासी सुनील, सुखलाल उर्फ ठाकुर व हेतराम को पकड़ा व धर्म सिंह उर्फ भूरे व रोशनलाल निवासी पुरैना मौके से फरार हो गए।

पकड़े गए चोरों के पास से कई चोरी के मोबाइल व सोलर प्लेट बरामद हुई है व पत्रकार दिलीप यादव के घर समेत कई चोरी की घटनाएं भी काबुली है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें