28 C
Lucknow
Saturday, December 7, 2024

​निघासन से ढखेरवा रोड बनने में भ्रष्टाचार का बोलबाला

◼ठेकेदार के मनमाने तरीके से चल रहे कार्य की वजह से रकेहटी में एक साइड सड़क का लेवल ज्यादा होने की वजह से कई घर प्रभावित

शरद मिश्रा”शरद”

निघासन खीरी:NOI- वैसे तो अपनी जर्जर हालत पर आए दिन क्षेत्र की निघासन से ढखेरवा रोड सुर्खियों में रही है क्योंकि इसके बनने की मांग वर्षों से चली आ रही है जिसके बनने की कयास इस बार लगाई जा रही है और कार्य भी प्रगति पर है।

रोड का कार्य तो प्रगति पर है मगर रोड को बनाने में ठेकेदारों द्वारा जो मनमाने ढंग से कार्य कराया जा रहा है वो सीधे तौर पर घोर भ्रष्टाचार की तरफ इशारा कर रहा है जिसका अभी तक शासन प्रशासन ने कोई जायजा नही लिया।

बताते चलें कि निघासन से ढखेरवा रोड जिसका कार्य रकेहटी में प्रगति पर है जो भी इस रोड को देखेगा वो सीधे तौर पर ठेकेदार की तरफ ऊँगली उठाने में देर नही करेगा।

रोड का नजारा कुछ इस तरह जा रहा है कि ठेकेदार एक तरफ सड़क की ज्यादा जगह को लेते हुए रोड को पटवा रहे है जबकि सड़क को बराबर से दोनों तरफ की जगह लेकर पटवाना चाहिए मगर एक साइड का लेवल लेकर जो कार्य किया जा रहा है उससे कई लोगों के घर प्रभावित हो रहे है।

काश निघासन विधायक या खीरी सांसद एक बार इस रोड का जायजा ले तो इस भ्रष्ट ठेकेदार की पोल खुल जाए फिलहाल अभी तक इस रोड पे व्याप्त घोर भ्रष्टाचार की तरफ किसी का ध्यान नही है जिसके चलते ठेकेदार मनमाने ढंग से कार्य करवा रहा है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें