लखनऊ, दीपक ठाकुर। जनतादल यूनाइटेड लगता है अब यूनाइटेड नही रहेगा क्योंकि नीतीश को भले एनडीए का साथ पसंद हो पर यही साथ पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं को रास नही आ रहा है।अली अनवर ने तो साफ कह दिया कि वो इस फैसले से खुश नही है क्योंकि जिन मुद्दों पर भाजपा का साथ छोड़ कर महागठबंधन बनाया था उन्ही मुद्दों को भुला कर फिर भाजपा के साथ हो लेना ये उन्हें कतई मंजूर नही है।
वही दूसरी तरफ जेडीयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव भी नीतीश के इस फैसले से खुश नही है सूत्रों की माने तो शरद यादव को नीतीश का ये फैसला जल्दबाज़ी में लिया गया फैसला लगता है उनका मानना है कि नीतीश कोई और भी फैसला ले सकते थे पर एनडीए का साथ करना उनके हिसाब से ठीक नही है और इस वक़्त वो नीतीश कुमार से नाराज़ हैं।
हालांकि नीतीश आज छठी बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे उसके बाद ज़ाहिर तौर पर वो अपनी में उठे विरोध के स्वर को शांत करने का प्रयास करेंगे अब ये प्रयास कितना सफल होगा ये देखने वाली बात होगी फिलहाल जो पार्टी की स्थिति दिखाई दे रही है उससे यही लगता है कि जनता दल यूनाइटेड अब यूनाइटेड नही है।