28 C
Lucknow
Tuesday, October 15, 2024

​निशातगंज राजकीय इण्टर कालेज में चल रहे यूपी मोहत्सव में लड़की से हुई छेड़-छाड़ 

 इस बार लखनऊ मोहत्सव समय पे ना होने के कारण यूपी महोत्सव में धूम है इसी के चलते यूपी महोत्सव के आयोजक जम के अपनी जोली भर रहे है पर्यावरण बचाओ के थीम के पीछे कुछ और ही कारोबार चल रहा है मेले में दुकान लगाये व्यपारियो को इंस्टाल मन माने ढंग से बेचे गए है जहाँ अब तक एक इंस्टॉल का रेट 5000 से 10000 उसुला जा रहा था वही इस साल इन इंस्टालो को 30000  से 40000 तक बेचा गया है जबकी ग्राउंड सरकारी है फिर भी मेले में टीकेट लगता है जो 10 रू से इस साल 20 रु हो चूका है इतनी कमाई के बाद भी आयोजको द्वारा मेले में कोई सुविधा नहीं है ना तो सिक्योरटी की और ना ही लाइट की 
नोट – कल रात मेले से जा रही लड़की को अकेला पा के उससे छेड़-छाड़ हुई उसे जबरन उठा के राजकीय इण्टर कालेज के गेट के अंदर ले जाया जा रहा था जो मेले का मेन गेट है जहाँ गेट पे ना तो लाईट है और ना ही कोई सुरक्षा

फ़िलहाल पीड़ित युवती द्वारा महानगर थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें