इस बार लखनऊ मोहत्सव समय पे ना होने के कारण यूपी महोत्सव में धूम है इसी के चलते यूपी महोत्सव के आयोजक जम के अपनी जोली भर रहे है पर्यावरण बचाओ के थीम के पीछे कुछ और ही कारोबार चल रहा है मेले में दुकान लगाये व्यपारियो को इंस्टाल मन माने ढंग से बेचे गए है जहाँ अब तक एक इंस्टॉल का रेट 5000 से 10000 उसुला जा रहा था वही इस साल इन इंस्टालो को 30000 से 40000 तक बेचा गया है जबकी ग्राउंड सरकारी है फिर भी मेले में टीकेट लगता है जो 10 रू से इस साल 20 रु हो चूका है इतनी कमाई के बाद भी आयोजको द्वारा मेले में कोई सुविधा नहीं है ना तो सिक्योरटी की और ना ही लाइट की
नोट – कल रात मेले से जा रही लड़की को अकेला पा के उससे छेड़-छाड़ हुई उसे जबरन उठा के राजकीय इण्टर कालेज के गेट के अंदर ले जाया जा रहा था जो मेले का मेन गेट है जहाँ गेट पे ना तो लाईट है और ना ही कोई सुरक्षा
फ़िलहाल पीड़ित युवती द्वारा महानगर थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है