शिमला। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस भीतरघातियों को किसी भी हालत में छोड़ने के मूड में नहीं है। कांग्रेस ने फिर चार नेताओं पर गाज गिराई है। निष्कासित होने वाले नेताओं में सभी घुमारवी विधानसभा क्षेत्र के हैं जिन पर भितरघात का आरोप लगा है।
कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)।
इन नेताओं पर चुनाव के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार राजेश धर्मानी के खिलाफ काम करने का आरोप था जिसके चलते ब्लॉक कांग्रेस कमेटी घुमारवी द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी के अनुमोदन पर पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित करते हुए इनकी प्राथमिक सदस्यता को 6 साल के लिये रद्द कर दिया गया है।
बता दें कि अब तक कांग्रेस ने 50 से अधिक नेताओं को विधानसभा चुनाव में पार्टी के खिलाफ काम करने के आरोप में से निष्कासित किया है और अभी भी निष्कासन का ये सिलसिला जारी है। पार्टी ने कार्यकर्ताओं से भितरघातियों की सूची मांगी है। जहां-जहां से भितरघातियों के खिलाफ पुख्ता सबूत मिल रहे हैं, वहा नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है।
सीएम वीरभद्र सिंह (फाइल फोटो)।
पढ़ें: हिमस्खलन के बाद बर्फीले पहाड़ों में लापता हुआ फौजी, सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
इन नेताओं को किया निष्कासित
घुमारवी में कांग्रेस ने रोशन लाल भारद्वाज, सुभाष ठाकुर, रवि पाल ठाकुर, कमल देव राव को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया है जिसकी सूचना पार्टी के आला पदाधिकारियों को भी दे दी है।