राजद सुप्रीमो लालू यादव ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद से हटाकर जल्द ही अपनी अपना सीएम बनाएगी। अमित शाह और मोदी मिलकर नीतीश कुमार को किनार कर देंगे। उन्होंने कहा कि चुनावा में बीजेपी जदयू को एक भी सीट नहीं देगी। नीतीश के पास मेरी बातों को जवाब नहीं हैं। लालू यादव ने राजद की महारैली का जिक्र करते हुए कहा कि नीतीश कुमार को रैली फ्लौप दिखती है। उन्हें रैली में भीड़ नहीं दिखती। दिन में उल्ली को नहीं दिखता है। जदयू की दुर्दशा तय है।
गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने प्रेस कॉंफ्रेंस कर लालू यादव पर हमला बोला था। उन्होंने पटना के गांधी मैदान में हाल ही में हुई राजद की रैली को परिवार का उत्सव बताया था। नीतीश कुमार ने पहली बार इस रैली पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो लोग गांधी मैदान में रैली आयोजित करते हैं उनसे पूछिए उतनी भीड़ का कोई मतलब नहीं है। जो बड़ी-बड़ी रैली आयोजित करने में सक्षम नहीं हैं, उनके लिए यह बड़ी रैली हो सकती है।
नीतीश ने कहा कि इस पारिवारिक उत्सव में शरद यादव के बाद कौन बोला? नीतीश का मतलब तेजप्रताप यादव से था। नीतीश ने राबड़ी देवी पर भी कहा कि बहुत उम्मीद से आईं ममता के बाद आख़िर कौन बोला, लेकिन नीतीश ने स्वीकार किया कि उन्होंने लालू यादव का पूरा भाषण सुना था, लेकिन उसे सुनकर निराशा हाथ लगी, क्योंकि वह वही बोले जो दर्जनों बार पटना से रांची तक बोले चुके हैं।