बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह राजद सुप्रीमों लालू यादव ने नीतीश कुमार पर धोखाघड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने मेरे ही साथ शरद यादव को भी धोखा दिया है. इसके साथ ही लालू यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि शरद यादव हमारे साथ थे और रहेंगे. इसके साथ ही लालू यादव ने कहा कि कल शरद यादव पर हमले की साजिश की जा रही है.
लालू यादव ने आज संवाददाता सम्मलेन कर कहा कि मुझे जानकारी मिल रही है कि शरद यादव के आने के बाद एयरपोर्ट पर नीतीश कुमार उनपर हमला करवा सकते हैं. मुक्जे किसी ने बताया है कि नीतीश ने अपने कार्यकर्ताओं को कहा है सादे ड्रेस में एयरपोर्ट पर रहना और शरद यादव पर बिसलेरी पानी का बोतल फेंकना, लाठी-डंडा चलाना और साथ में काला झंडा भी दिखाना.
इसके साथ ही लालू यादव ने एक बार फिर लालू यादव को पलटू राम बोलते हुए कहा कि वे अब आरएसएस के साथ मिल गये हैं और सरकारी पार्टी ज्वाइन कर लिया है जो की धोखाधड़ी की राजनीति करती है. जिसका ताजा उदाहरण अभी कल ही गुजरात में हुए राज्यसभा चुनाव में देखने को मिला है, जहां अहमद पटेल को लेकर क्या-क्या नहीं किया गया. इसके साथ ही लालू ने नीतीश पर बार करते हुए कहा कि उसने कहा लालच भारत छोड़ो, यह नया नारा है तो मेरा कहना है कि भ्रष्टाचार से भी बड़ा लालच सत्ता का लालच होता है. असली लालच राजनीतिक लालच है, जिसके लिए नीतीश ने चार बार पलटी मारी और दूसरे को उपदेश देेते फिर रहे हैं.