काठमांडो। नेपाल के दक्षिणी इलाके में स्थित सरकारी कार्यालय के अंदर बम विस्फोट हो गया, जिसमें तीन लोग घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि सिराहा जिले के भू-राजस्व कार्यालय के प्रतीक्षालय में रखे सोफे के अंदर रिमोट से संचालित बम लगाया गया था।
पुलिस अधीक्षक शेखर कोइराला ने बताया कि इस विस्फोट में एक सरकारी अधिकारी और दो आगंतुक घायल हो गये। सिराहा जिले के अस्पताल में घायलों का उपचार किया जा रहा है।
विस्फोट से इमारत के अंदर के दरवाजे और खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गयीं। उन्होंने बताया कि अभी तक किसी ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।