काठमांडू: बलात्कारी बाबा राम रहीम की सबसे करीबी राज़दार और सहयोगी हनीप्रीत को भारत की खुफिया एंजेंसी इंटेलीजेंस ब्यूरो की कस्टडी में लिए जाने की खबर है. रिपोर्ट के मुताबिक हनीप्रीत को तलाशने और पकड़ने में नेपाल पुलिस ने मदद की और फिर उसे आईबी को सौंप दिया.
नेपाल पुलिस के सूत्रों के मुताबिक हनीप्रीत के नेपाल में होने का अधायाय अब समाप्त हो गया है. हालांकि, नेपाल पुलिस ने इसे लेकर औपचारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा है.
ABP न्यूज़ से बातचीत में नेपाल पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आप मीडिया वालों को जल्द ही भारत से ही कोई खबर मिलेगी. हनीप्रीत के नेपाल में छिपे होने की बात खत्म हो गई है. अब हनीप्रीत नेपाल में नहीं है. ऑफ रिकार्ड बातचीत में भारत के आईबी कस्टडी में हनीप्रीत को लिए जाने की बात बताते हुए नेपाल पुलिस का कहना है कि वो औपचारिक रुप इस पर कुछ भी नहीं बोल सकते.
आप को बता दें कि नेपाल पुलिस के एआईजी जयबहादुर चन्द ने भी ABP न्यूज़ से बातचीत में हनीप्रीत को लेकर नेपाल पुलिस में कोइ भी खबर नहीं होने की बात कही. नेपाल पुलिस का कहना है कि औपचारिक तौर पर भारत से हनीप्रीत को लेकर कोइ भी खबर नहीं दी गई है.
नेपाल पुलिस के प्रवक्ता मनोज न्यौपाने ने कैमरे पर कोइ भी बात बोलने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि आप मीडिया बालों को हमसे नहीं बल्की भारतीय पक्ष से ही पूछना चाहिए.
कल शाम हनीप्रीत को नेपाल के शहर बिरटनगर से धरान से हिरासत में लिए जाने की खबर आइ थी, लेकिन धरान पुलिस ने पकड़ी गई लड़की को हनीप्रीत नहीं बल्कि कोई और लड़की होने का दावा किया. धरान पुलिस ने बताया हनीप्रीत के होने के शक में उसने पुछताछ की, लेकिन बाद में छोड़ दिया.