सीतापुर,अनूप पाण्डेय /गुड्डू त्रिपाठी:NOIसीतापुर से लखनऊ जा रहा up12At 1763 ट्रक अनियंत्रित होकर लगभग 4 बजे आज सुबह थाना खैराबाद की नेशनल 24 हाइवे पर बनी मछरेहटा ,ख़ैराबाद पुलिस चौकी में जा घुसा जिसमे थाने की 5 मोटर साईकिल को रौंदते हुए चौकी को ध्वस्त करते हुए जा घुसा। वही चौकी पर डियूटी देते हुऐ सिपाही वोट सिंह गार्ड अखिलेश सिंह को काफी चोटें आई
ट्रक ड्राइवर व् कंडेक्टर मौके से भाग निकला पुलिस कर्मियो को जिला हॉस्पिटल में उपचार के लिए भेजा गया
जब न्यूज़ वन इण्डिया की टीम ने एसो खैराबाद बलवीर सिंह से बात की तो उन्होंने बताया की सुबह 5 मिनट पहले वो खुद गस्त करके रात्रि में खुद वही थे जब हादसा हुआ तो वो महज़ थाने पे ही पहुचे ही थे की ट्रक ने चौकी को रौंद दिया
ट्रक को पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया
मुकदमा दर्ज़ कर कार्यवाही की गई