नेहा धूपिया की खुशी का आजकल कोई ठिकाना नहीं । एक तरफ फिल्म तुम्हारी सुलु के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला और साथ ही उन्हें नया प्यार भी मिल गया है । खबर है कि आजकल वो अंगद बेदी को डेट कर रही हैं। कुछ साल पहले तक नेहा धूपिया वेनेजुएला के रहने वाले जिम्मी उर्फ James Sylvester के प्यार में डूबी हुई थीं । नेहा से मिलने के लिए जिम्मी अक्सर इंडिया का चक्कर लगाते थे । ऐसा लग रहा था कि उस विदेशी हैन्डसम के साथ नेहा धूपिया शादी करके घर बसा लेंगी.. लेकिन अजिम्मी की वाइफ बनना नेहा की क़िस्मत में नहीं था.. तभी तो James Sylvester के साथ नेहा का ब्रेक-अप हो गया
लेकिन अब नेहा की लाइफ में एक बार फिर आ गई है बहार। इस बार उन्हें क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी के एक्टर बेटे अंगद बेटी से प्यार हुआ है। नेहा और अंगद आजकल एक दूसरे के साथ काफी वक़्त बिता रहे हैं । हाल ही में दोनों ने ज़हीर ख़ान के वेडिंग रिसेप्शन को भी साथ ही अटेन्ड किया था.. यहां दोनों ऩे एक दूसरे के साथ काफी वक्त साथ बिताया था। हालांकि नेहा ने फिलहाल अंगद बेदी के साथ अपने रिश्ते को ऑफीशियल तो नहीं किया है.. लेकिन वो कहते हैं ना.. बिना आग के धुंआ नहीं उठता है..