सीतापुर-अनूप पाण्डेय ,त्रिभुवन वर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बगस्ती मैं न्यूज़ वन इंडिया रिपोटर व् ग्रामीणों ने कोटेदार जगजीवन द्वारा कोटे का खाद्यान डनलप उर्फ़ बैलगाड़ी पर ब्लैक करने के लिए ले जा रहे चावल व गेहूं पकड़ा था जिसकी सूचना उप जिला अधिकारी महमूदाबाद कॊ रिपोटर ने दी थी । उप जिला अधिकारी महमूदाबाद अतुल कुमार श्रीवास्तव ने सप्लाई इंस्पेक्टर कॊ जाँच के आदेश दिये थे । जाँच मॆ खाद्यान की ब्लैक मेलिंग सही पायी गयी ।जिस पर सप्लाई इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार वर्मा ने कोटेदार जगजीवन पुत्र बृज लाल पर थाना रामपुर मथुरा मॆ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मु.अपराध सं. 113 धारा 3/7 पंजीकृत कराया है ।iकोटे दार पे अग्रिम कारवाही की गई