सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
थानगांव-सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार एक और जहां गलत कामों को पूरी तरह से बंद करवाने,भ्रष्टाचार दूर करने की बात कहती है वहीं दूसरी ओर जिले में खनन माफिया बेखौफ सरकार और प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए प्रशासन द्वारा नियुक्त की गई जगह के साथ अन्य कई जगहों से बेखौफ खनन करवा रहे हैं।जानकारी के अनुसार सदरपुर थाना इलाके में बरसात के पहले ई टेंडरिंग से खनन का पट्टा हुआ था उस समय जमकर बालू खनन हुआ भी।बरसात के बाद भी खनन माफियाओं ने ई टेंडरिंग की तय जगह से अलावा भी कई अन्य जगहों से बालू खनन करना शुरू कर दिया है।लगभग एक माह से चल रहे खनन में शासन को जमकर चूना लगाया जा रहा है।सदरपुर थाना क्षेत्र में चौका नदी के किनारे वसुदहा ग्राम सभा मे इस समय जमकर बालू खनन किया जा रहा है।खनन माफियाओं के बुलन्द हौसलों के आगे प्रशासन भी मूक नजर आ रहा है।