28 C
Lucknow
Saturday, October 5, 2024

​पकौड़े के ठेले योगी सरकार के लिए बनेंगे मुसीबत 



नवेद शिकोह:NOI।

#  पढ़े-लिखे बेरोजगार नौजवान फुटपाथों पर सजायेंगे पकौड़ा स्टाल
#  ठेले पर टंगी होगी ठेले वाले की डिग्री 

 

# अच्छे दिन पकौड़ा स्टाल..  डिग्री की आग पर तला गर्म पकौड़ा …, जैसे दिलचस्प जुमलों से सजेंगे ठेले। 
#  MBA पकौड़े वाला, बीटेक पकौड़ा..,  IITपकौड़ा एक्सपर्ट..,  पकौड़ा मित्र जो था कभी शिक्षा मित्र,   बीएड – एम एड पकौड़ा सेंटर, डा. पकौड़ा स्वाद ….. जैसे नामों से होंगे पकौड़े के ठेले। 
#  GST के सताये व्यापीरी भी फुटपाथ पर पकौड़े बेचेंगे

         समाजवादी पार्टी के लिए काम कर रहे आईटी सेल की क्रिएटिव टीम ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को प्रदेश भर में इस किस्म के पकौड़े ठेले लगाने का प्रस्ताव भेजा है। पढ़े-लिखे लाखों-करोड़ों नौजवानों का विरोध प्रदर्शन रूपी  ये ठेले ज़ी न्यूज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पकौड़े वाले बयान पर भाजपा सरकारों को घेरेंगे। मीडिया और खासतौर से सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरों और खबरे लम्बे समय तक बेरोजगारी का बखान करेंगी। 
पढ़ा लिखा बेरोजगार तबका जो  सोशल मीडिया से जुड़ा है, उसकी बेरोजगारी के जख्म को इस तरह कुरेदा जायेगा।
  रोजगार देने के वादे को पूरा करने के बजाय पढ़े-लिखे नौजवानों के सपनों को पकौड़े के हथौड़े से तोड़ने वाले प्रधानमंत्री के बयान को बड़ा मुद्दा बनाने की इस रणनीति में विपक्ष को एकजुट करने की भी कोशिश की जायेगी। 
समाजवादी पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार आईटी सेल के इस प्रस्ताव पर अखिलेश यादव ने अपनी कोर कमेटी के साथ बैठक भी की है। 

प्रधानमंत्री के बयान से भड़की बेरोजगारी की आग पर सियासी पकौड़े सेकने का इरादा करने वाली सपा इस तरह के अद्भुत विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस, बसपा और लोकदल की सहभागिता का अनुरोध भी कर सकती है। 
यही नहीं अखिलेश यादव की कोर कमेटी ने आईटी सेल के इस प्रस्ताव को और भी विस्तार दिया है। बताया जाता है कि सपा के हजारों नौजवान कार्यकर्ताओं द्वारा धीरे-धीरे बहुत ही खामोशी से फुटपाथ पर पकौड़े के ठेले लगाने की योजना बहुत जल्द अमल में आ सकती है।। 
 फुटपाथों पर ठेले वाले स्थानीय पुलिस, नगर निगम या इलाके के दबंगों को कमाई का हिस्सा देते हैं तब ही इनके संरक्षण,  सहयोग और सहमति से फुटपाथ पर ठेले महफूज रहते हैं।

 

हिस्सा दिये बिना फुटपाथी ठेलों को जब पुलिस हटायेगी तो नवोदित ठेले वाले (साइलेंट कार्यकर्ता) इसका जमकर विरोध करेंगे। सब एक प्लेटफार्म पर इकट्ठा होकर साबित करेंगे कि देश के किसी भी बेरोजगार को फुटपाथ पर ठेला लगाने का मोदी जी ने अधिकार दिया है। प्रधानमंत्री ने आन रिकार्ड फुटपाथ पर ठेला लगाने को  रोजगार का बेहतर विकल्प बताया है। जी न्यूज पर अपने इंटरव्यू में जी न्यूज के बाहर पकौड़े के ठेले पर दिया गया प्रधानमंत्री का बयान किसी भी बेरोजगार को बिना रोक-टोक फुटपाथ पर ठेला लगाने की अनुमति का पुख्ता शासनादेश है। रणनीतिकारों का ये तर्क सरकार, प्रशासनिक व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, पुलिस.. को बड़ी चुनौती दे सकता हैं। 
– नवेद शिकोह (स्वामी नवेदानंद) 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें