28 C
Lucknow
Tuesday, September 10, 2024

​पटवारी परीक्षा : ये ट्रिक आपको दिला सकती है सफलता, बन सकते हैं टॉपर

 
भोपाल। पटवारी भर्ती परीक्षा (Vyapam Patwari, Patwari Chayan Pariksha2017) के लिए केवल 1 माह शेष रह गया है। इस एक महीने में आपको इसका पूरा सिलेबस पढऩा है। आपको बता दें कि पंचायती राज व्यवस्था से लेकर हिंदी विषय, गणित, रीजनिंग इस प्रश्न पत्र में शामिल होगी। करंट अफेयर्स इस तरह के कॉम्पीटेटिव एग्जेम्स का अहम हिस्सा होते हैं। पर ध्यान दें इन टॉपिक्स को न करें नजरअंदाज…

* पटवारी पद की इस परीक्षा के लिए 100 नंबर का प्रश्न पत्र आएगा।

* इस प्रश्न पत्र में 100 प्रश्न होंगे, जिन्हें डेढ़ घंटे या 90 मिनट में पूरा करना होगा।

* इस प्रश्न पत्र के पैटर्न के तहत मल्टीपल च्वॉइस क्यूश्चन ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे।

* प्रश्न पत्र 6 सीरिज का होगा। इसमें आने वाले प्रश्न, जीके, सामान्य हिन्दी,सामान्य अंग्रेजी,रीजनिंग और मैथ्स के साथ ही करंट अफेयर्स और कम्प्यूटर विषय से रिलेटेड होंगे।

* पेपर में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

पटवारी परीक्षा (Vyapam Patwari, Patwari Chayan Pariksha2017) में नहीं है नेगेटिव मार्किंग, न आए किसी प्रश्न का जवाब, तो इस ट्रिक से ऐसे 10 प्रश्नों में से 4-5 प्रश्नों का सही जवाब देना आसान होगा। इसलिए ध्यान रखें कि यदि किसी प्रश्न का जवाब आप नहीं जानते हैं तो भी उसे छोड़े नहीं बल्कि अंदाज से ही उस पर टिक करें।

यदि न आएं जवाब तो ऐसा करने पर जरूर मिलेंगे 10 में से 5 माक्र्स

चूंकि पेपर में निगेटिव मार्किंग नहीं है, ऐसे में आपको सबसे बड़ा लाभ यह मिलता है कि आप आंसर न आने पर भी अंदाज से आंसर फील कर सकते हैं। हो सकता है आपका आंसर गलत हो। पर आपको बता दें इस तरह आंसर देने की एक ट्रिक आपको 10 में से 5 माक्र्स तो दिला ही देती है। फंडा बेहद सिंपल कि आपको जिन प्रश्नों के उत्तर नहीं आते हैं, उनमें आप सभी प्रश्नों के उत्तर के लिए किसी एक बिंदु को चुन कर उसी पर टिक लगाएं।

जैसे – प्रश्न नंबर 1 का उत्तर आप नहीं जानते, लेकिन आपने अंदाज से इसमें बी ऑप्शन पर क्लिक किया है। इसके बाद जब भी आपको ऐसा लगे कि आपको और भी कई प्रश्नों के जवाब नहीं पता तो आप इनमें भी बिना किसी कंफ्यूजन के बी ऑप्शन पर ही क्लिक करिए। ये ट्रिक आपको कुछ हद तक स्कोर गैन करने में मदद करती है।

डेढ़ घंटे में सॉल्व करने होंगे प्रश्न
इन परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा

भोपाल समेत प्रदेशभर के कुल 15 जिलों में ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इनमें इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतना, खंडवा, गुना, दमोह, कटनी और सीधी में ऑनलाइन परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं।

* पेपर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा।

* यह परीक्षा ऑनलाइन ही होगी।

परीक्षा के इन नियमों का करना होगा पालन

* आवेदक को अपने चुने हुए परीक्षा केंद्र व समय से 1 घंटा पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।

* यदि आवेदक चुनी गई तिथि व समय पर उपस्थिति दर्ज नहीं कराता है, तो उसे अन्य तिथि और समय पर परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

* परीक्षार्थी 45 मिनट से पहले परीक्षा केेंद्र से बाहर नहीं निकल सकता।

करनी होगी ये तैयारी

* हिन्दी विषय में आएंगे ये टॉपिक्स

संधि और संधि विच्छेद, सामासिक पदों की रचना और समास विग्रह, उपसर्ग, प्रत्यय, विपरीतार्थक या विलोम शब्द, अनेकार्थक शब्द, अंग्रेजी के पारिभाषिक (तकनीकी) शब्दों के समानार्थक हिंदी शब्द, मुहावरे, लोकोक्तियां, शब्द युग्म, वाच्य: कर्तृवाच्य, कर्मवाच्य और भाववाच्य प्रयोग, शब्द शुद्धि : अशुद्ध वाक्यों का शुद्धिकरण और वाक्यगत अशुद्धि का कारण, क्रिया : सकर्मक, अकर्मक और पूर्वकालिक क्रियाएं, वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द, संज्ञा शब्दों से विशेषण बनाना, पर्यायवाची शब्द,

इसके साथ ही कार्यालयी पत्रों से संबंधित ज्ञान वाले प्रश्न भी इस विषय का हिस्सा होंगे।

* गणित में करनी होगी इनकी तैयारी
नंबर सिस्टम, पूर्ण संख्या, दशमलव, भिन्न, प्रतिशत, अंकगणितीय संचालन, लाभ-हानि, अनुपात और अनुपात क्षेत्रमिति, औसत, समय और दूरी, ज्यामिति टेबल्स और आलेख समय और काम अनुपात और समय एसआई और सीआई चतुर्भुज, छूट और तार्किक विचार।

* बेसिक कम्प्यूटर प्रश्न होंगे सिलेबस का हिस्सा

बेसिक कम्प्यूटर नॉलेज, एमएस वर्ड 2007 और 2010 : पावर प्वॉइंट, एक्सेल, एमएस ऑफिस आदि शामिल रहेंगे। इसके साथ ही इनपुट और आउटपुट डिवाइस, स्पे्रडशीट पैकेज, ऑपरेटिंग सिस्टम, इंटरनेट ज्ञान, सूचना प्रौद्योगिकी, मल्टीमीडिया और एनीमेशन।

* जीके और करंट अफेयर्स में इन्हें जरूर पढ़ें

पिछले 6 महीनों के करंट सवाल, इतिहास, भूगोल, मध्यप्रदेश की संस्कृति, भारतीय इतिहास और विरासत,भारतीय कला और संस्कृति संविधान और भारत की राजनीति, शासन प्रणाली, साहित्य, भारत की भूगोल, सामान्य विज्ञान, रसायन विज्ञान ओर भौतिक विज्ञान के साथ ही जीव विज्ञान से जुड़ी सामान्य जानकारी इस सीरिज का हिस्सा होगी।

ये भी जरूर पढ़ें

* इस परीक्षा के लिए मप्र का मूलनिवासी होना अनिवार्य शर्त है।

* किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास होना जरूरी है।

* महिलाओं के लिए 33 फीसदी पदों पर आरक्षित हैं।

इन जिलों में होंगी भर्तियां

प्रदेश भर में 9 हजार से ज्यादा पदों पर पटवारियों की नियुक्ति की जाएगी। इनमें सबसे ज्यादा भर्ती शिवपुरी में तो सबसे कम बुरहानपुर में होंगी..पढ़ें ये लिस्ट

* श्योपुर में 195 पदों पर भर्ती की जानी है। 

* मुरैना में कुल 245 पद हैं।

* भिंड जिले में कुल 196 पदों पर भर्ती की जाएगी।

* ग्वालियर में 143 पदों पर पटवारी भर्ती होगी।

* जिला शिवपुरी में 317 पद रिक्त हैं, जिन पर भर्ती की जाएगी।

* गुना में 177 पदों पर पटवारी नियुक्त किए जाएंगे।

* अशोनगर में 138 तथा दतिया में कुल 139 पदों पर भर्ती होगी।

* उज्जैन जिले में 239 तथा देवास जिले में कुल 173 पदों पर भर्ती होगी।

* रतलाम में 174 पदों पर तो शाजापुर जिले में 129 पटवारी पद भरे जाएंगे।

* आगर-मालवा में कुल 156 पदों पर भर्ती की जाएगी।

* मंदसौर जिले में 207 पदों पर भर्ती की जाएगी।

* नीमच में कुल 118, तो इंदौर में 190 पद भरे जाएंगे।

* धार में कुल 271 पद भरे जाएंगे।

* झाबुआ जिले में कुल 126 पटवारी पद भरे जाएंगे।

* अलीराजपुर और बड़वानी में 81 तथा 73 पदों पर भर्ती की जानी है।

* खंडवा में 200 पद तथा जिला बुरहानपुर में 63 पटवारी नियुक्त किए जाएंगे।

* भोपाल जिले में 178पद भरे जाएंगे।

* रायसेन जिले में 184 पद भरे जाएंगे, जबकि राजगढ़ में 225 तथा विदिशा में 229 पटवारी पदों पर भर्ती होनी है।

* बैतूल जिले में 169 पदों पर भर्ती होगी।

* होशंगाबाद और हरदा में 177 तथा 118 पदों पर पटवारी नियुक्त होंगे। 

* सागर में 321, दमोह में 170 तथा पन्ना और छतरपुर में 152 तथा 218 पद भरे जाएंगे।

* टीकमगढ़ में 251 पदों पर भर्ती होगी।

* जबलपुर में 180, तो कटनी में 157 पद भरे जाएंगे।

* नरसिंहपुर में 194 पद, छिंदवाड़ा में 262 पद, सिवनी में 181 पद, मंडला में 223 पदों पर भर्ती की जाएगी।

* डिंडौरी में 152, बालाघाट में 240 पद तथा रीवा और शहडोल में 150-120 पदों पर भर्ती की जाएगी। 

* जिला अनूपपुर में 116 पदों पर, उमरिया में 96 पदों पर भर्ती की जाएगी। 

* सीधी में 127 पद भरे जाएंगे, तो 252 पदों पर सिंगरौली में भर्ती की जाएगी।

* जिला सतना में कुल 304 पदों पर भर्ती की जाएगी।

* सागर में 321, दमोह में 170 तथा 218 पद भरे जाएंगे।

* टीकमगढ़ में 251 पदों पर भर्ती होगी।

* जबलपुर में 180, तो कटनी में 157 पद भरे जाएंगे।

* नरसिंहपुर में 194 पद, छिंदवाड़ा में 262 पद, सिवनी में 181 पद, मंडला में 223 पदों पर भर्ती की जाएगी।

* डिंडौरी में 152, बालाघाट में 240 पद तथा रीवा और शहडोल में 150-120 पदों पर भर्ती की जाएगी। 

* जिला अनूपपुर में 116 पदों पर, उमरिया में 96 पदों पर भर्ती की जाएगी। 

* सीधी में 127 पद भरे जाएंगे, तो 252 पदों पर सिंगरौली में भर्ती की जाएगी।

* जिला सतना में कुल 304 पदों पर भर्ती की जाएगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें