पठानकोट अटैक के मास्टर माइंड और जैश- ए- मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर ने अपने भड़काऊ लेख से दुनियाभर के सभी मुस्लिमों को रोहिंग्या मुस्लिमों की मदद के लिए साथ खड़े होने की अपील की है. अजहर ने म्यामांर को जुल्मी करार होते हुए धमकी दी है कि म्यांमार में रोहिंग्या मुसलमानों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार को सहन नहीं किया जाएगा.
जैश-ए-मोहम्मद-अल-कलाम नाम के आतंकी संगठन की घरेलू पत्रिका में एक लेख प्रकाशित हुआ है. इस लेख में दक्षिण एशिया के मुसलमानों से कहा गया है कि म्यांमार में रोहिंग्या मुसलमानों के दमन-उत्पीड़न का बदला लेने के लिए हिंसक जेहाद छेड़ने की जरूरत है. साथ ही हमें जल्द से जल्द ठोस कदम उठाना पड़ेगा. साथ ही उसने म्यांमार को धमकी दी है कि जैश-ए-मोहम्मद के ‘विजेता लड़ाकों के पैरों की गूंज सुनने के लिए तैयार’ रहे.
मसूद ने आशिं विराथू को बुद्धिस्ट का ‘आतंकी चेहरा’ करार देते हुए और बुद्धिस्ट बिन लादेन कहते हुए नीच और कायर भी कहा. बता दें कि अजहर भारत में हुए कई आतंकी हमलों में शामिल रहा है. वह पिछले साल जनवरी में पठानकोट एयरबेस पर हुए हमले का मास्टरमाइंड रहा है. इस हमले में सुरक्षाबल के सात जवान शहीद हुए थे और एक सिविलियन की भी मौत हो गई थी.