सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां में भारतीय जनता पार्टी पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष समिति के तहत चलरहे कार्यक्रम के अन्तगर्त C H C पिसावां में रक्त परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया शिविर के आयोजन का लाभ बड़ी तादात में क्षेत्र वासियो को मिला इस दौरान लगभग 80 महिलाओ व् 130 पुरुष का रक्त परीक्षण किया गया
कारिक्रम की सुरुवात कारिक्रम प्रभारी यूवा मोर्चा भाजपा अध्यक्ष मण्डल पिसावां द्वारा रक्त परिक्षण कराकर किया गया इस अवसरपर मण्डल अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह मण्डल महामन्त्री दुर्गेश कुमार शुक्ला ,हीरालाल वर्मा रामस्वरूप मिश्रा, झम्मन ,मनोज आदि लोग भाजपा कार्यकरता मौजूद रहे
जिसमे C H C पिसावां अधीक्षक महोदय का विशेष सहयोग रहा रक्त परीक्षण डॉक्टर सुभाष द्वारा किया गया पंजीकरण फार्मासिस्ट अवनीश कुमार सिंह द्वारा दिया गया