मुंबई। बिग बॉस-11 की सबसे हंगामाखेज सदस्य रह चुकी अर्शी खान ने घर से बाहर आकर भी तहलका मचा रखा है. अब वे दोबारा घर में एक टास्क के लिए एंट्री कर चुकी हैं, और उनके घर में कदम रखने के साथ ही हंगामा बरपा हुआ है।
विवादास्पद एक्ट्रेस महिमा सिंह पुरी ने नया खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि फिनाले पर अर्शी खान धमाकेदार परफॉर्मेंस देंगी और इसमें उनके ‘बिग बॉस पति’ हितेन तेजवानी उनका साथ देंगे।
अर्शी खान मजाक में हितेन को अपना पति कहा करती थीं, और इसे लेकर एक टास्क भी हुआ था. वे एक बिंदास सॉन्ग पर परफॉर्मेंस देगी. यही नहीं, महिमा ने बताया है कि अर्शी ने स्पेशल टास्क के लिए लोनावाला में 14 घंटे की मैराथन शूटिंग की है। कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें अर्शी खान प्रैक्टिस कर रही हैं. यही नहीं, अर्शी खान हितेन तेजवानी के साथ भी नजर आ रही हैं।