सीतापुर,अनूप पाण्डेय:NOI।मिश्रिख थाना इलाके में दूसरे पती के साथ पत्नी को देखकर पति ने पत्नी की गोलीमार कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर आरोपी पति मौके से फरार हो गया। दिन दहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गयी है। पुलिस ने शव को सीलकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आरोपी पति की तलाश भी शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार थाना व कस्बा संदना निवासिनी ज्योती की शादी लगभग तीन साल पहले मिश्रिख कोतवाली के गांव मरेली निवासी वीरेंद्र राठौर पुत्र राधे से हुई थी।
पति और पत्नी के बीच अच्छे रिश्ते नहीं थे। इस दौरान आपसी अनबन व पारिवारिक कलह के चलते ज्योती अपने मायके में रहने लगी थी एक माह पूर्व संदना थाना क्षेत्र के गांव सरोसा निवासी प्रमोद राठौर से हरदोई में कोर्ट मैरिज कर ली थी। जिसके बाद से वह प्रमोद के साथ ही रह रही थी। पत्नी का दूसरे आदमी से शादी कर लेना पहले पति को बहुत ही नागवार गुजरा। वह बदला लेने की फिराक में लगा रहा। गुरूवार को ज्योती अपने नए पति के साथ नैमिष अमावस्या स्नान करने गई थीं।नैमिष से वापस आते समय पहले से ही घात लगाए बैठे वीरेंद्र ने नैमिष-कल्ली मार्ग पर मरेली गांव के मोड के समीप उसे गोली मार दी। पति ने गोली महिला के सिर पर मारी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।