सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अभिषेक शुक्ला:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के अटरिया के रेलवे स्टेशन रोड पर पत्तल दोना, व पेंट की दुकान में आग लगने से दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। मार्केट के आसपास के लोगों ने टैंकरो की सहायता से मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण मोमबत्ती बताई जा रही है, दुकानदार दीपावली पर्व पर पूजन कर गोदाम चले गए, मॉमबत्ती पेंट की बोतल पर गिरी, स्प्रिट होने की वजह से आग ने तुरंत ज़ोर पकड़ लिया, सूचना पाकर अटरिया पुलिस व थानाध्यक्ष ओपी राय भी मौके पर पहुंचे. इस दौरान दमकल गाड़ी को सूचना देने पर दमकल गाड़ी भी पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया। लोगों के अनुसार जब तक आग पर काबू किया जाता तब तक दुकान में रखा लाखों रुपयेे का सामान जलकर राख हो गया।
और दुकान के व्यवसायी बसंत पुत्र रामसरे साहू को बड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया,अटरिया के थानाध्यक्ष ओपी रॉय ने बहादुरी दिखाते हुए जली हुई आग की दुकान में जाकर दूकानदार को जली हुई अवस्था में बाहर निकाला उनको पास के ही हिंद हॉस्पिटल ले जाया गया, वहाँ से रेफर कर ट्रामा सेंटर लखनऊ कर दिया गया, जहाँ रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. दुकान का ज्यादातर फर्नीचर, दुकान का काउंटर, क्रकारी का सामान और दुकान का अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गया, आग लगने से अटरिया में दीपावली का त्योहार पर सन्नाटा छाया हुआ है.