जहीर खान और उनकी वाइफ सागरिका घाटगे एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार खबर जहीर खान के वाइफ सागरिका के साथ मंदिर जाने पर उपजे विवाद पर है। शादी के बाद जहीर खान सागरिका के साथ उनके पैतृक निवास कोल्हापुर गए हुए। कोल्हापुर यात्रा के दौरान सागरिका और जहीर वहां के प्रसिद्ध महालक्ष्मी मंदिर गए थे। वाइफ सागरिका के साथ जहीर ने मंदिर में पूजा की। जहीर और सागरिका की ये तस्वीरें आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। ऐसे में जहीर को कट्टरपंथी निशाना बना रहे हैं। वहीं कुछ लोग इसे भारतीयता की पहचान बता रहे हैं। कट्टरपंथियों का कहना है की सागरिका से शादी करने के बाद जहीर की घर वापसी हो गई है । इनकी शादी को लेकर सोशल मीडिया पर लव जिहाद बनाम घर वापसी पर बहस छिड़ गई है।