सीतापुर,अनूप पाण्डेय:NOI।रामपुर मथुरा – 04जून 2017 विकास क्षेत्र के अन्तर्गत रामपुर मथुरा गेस्ट हाउस मॆ क्षेत्रीय पत्रकारों की बैठक पूर्व एजेंडे के अनुसार की गयी जिसमे सर्व सम्मत से पत्रकार संघ का गठन किया गया । जिसमे संरक्षक -श्रीराम गुप्त व सुधेँद नाथ तिवारी ,अध्यक्ष -राम मनोरथ अवस्थी ,उपाध्यक्ष -संजय सिंह ,कोषाध्यक्ष -अमर बहादुर सिंह ,महामंत्री -हिमांशु मिश्रा , संगठन मंत्री -राकेश गुप्त ,मीडिया प्रभारी -त्रिभुवन नारायण वर्मा ,आडिटर -राम खेलावन शर्मा , सदस्य -राकेश मिश्र । संघ के संरक्षक श्री राम गुप्त ने सभी पत्रकार बंधुओं कॊ धन्यवाद देते हुये पत्रकारिता जगत मॆ सतत योगदान की अपील की ।वही संघ के अध्यक्ष राम मनोरथ अवस्थी ने सभी पत्रकार बंधुओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि पत्रकारिता एक आयना की तरह काम करता है जो समाज की वास्तविकता कॊ दर्शाता है ।