फिल्म पद्मावति को लेकर शुरू हुआ विवाद में अब बड़ी राजनीतिक पार्टियां भी उतर आई हैं। इ अब सपा नेता आजम खां पद्मावति के समर्थन में उतर आए हैं. इसके साथ ही आजम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पर निशाना साधा।
मपुर के कुंआ मोहल्ले में हुए जलसे में शामिल हुए आज़म खान ने कहा कि, मोदी और योगी तो राजा हैं, ‘एक फिल्म का विरोध करना शोभा नहीं देता है। राजा होकर एक फिल्म का विरोध कर रहे हैं, फिल्में तो मनोरंजन के लिए होती हैं।’
आजम ने आगे कहा कि ‘फिल्म तो मुगल-ए-आजम भी बनी थी जिसमें बाप और बेटे का झगड़ा दिखाया गया, जबकि तारीख में ऐसा कहीं नहीं है। हमने तो कभी विरोध नहीं किया।’ आजम खां ने कहा कि फिल्में मनोरंजन के लिए बनती हैं उन्हें उसी तरह से देखे जाने की जरूरत है