28 C
Lucknow
Monday, October 7, 2024

​पद्मावती विवाद: अब फिल्म को लेकर सामने आए सलमान, बोले- भंसाली गलत फिल्म…

1/2लोगों को पसंद आ रहे हैं फिल्म के गाने
संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर चल रहा विवाद कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। आए दिन फिल्म को लेकर एक नया विरोध सुनने या देखने को मिलता है। इन सब के बीच फिल्म का ट्रेलर, पोस्टर और गान लगातार रिलीज हो रहे हैं और लोगों का फिल्म को लेकर अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। बॉलीवुड भी अपने-अपने स्टाइल में भंसाली का समर्थन करते नजर आ रहे हैं। और अब सलमान खान फिल्म विवाद पर सामने आए हैं।
भंसाली के साथ ‘हम दिल दे चुके’ सनम जैसी हिट फिल्में दे चुके सलमान खान ने भंसाली को सपोर्ट करते हुआ कहा है कि उनकी फिल्म में कुछ गलत नहीं होता। सलमान ने कहा कि बिना फिल्म देखे भला कोई कैसे फैसला ले सकता है कि फिल्म में क्या दिखाया गया है।

आगे की स्लाइड में जानें क्या बोले सलमान…

2/2बिना देखें कोई फिल्म के बारे में फैसला करना गलत
एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में सलमान ने भंसाली को लेकर कहा कि भंसाली कभी गलत फिल्म नहीं बनाते। उनकी फिल्मों में कभी कुछ भी खराब नहीं होता। सब कुछ अच्छा और शानदार तरीके से दिखाया जाता है। इतना ही नहीं, लोगों को समझाते हुए उन्होंने कहा कि इन सब मुद्दों के लिए सेंसर बोर्ड है, उन्हें इस पूरे मामले में दखल दिना चाहिए। बिना देखे आप किसी भी फिल्म पर अपना कोई फैसला नहीं कर सकते।
बता दें कि फिल्म की शूटिंग के टाइम से ही फिल्म को लेकर विवाद चल रहा है। इसे लेकर बीते दिनों भंसाली ने एक वीडियो जारी कर लोगों को ये जानकारी दी थी कि फिल्म के अंदर रानी पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के बीच कोई ड्रीम सिक्वेंस नहीं दर्शाया गया है। इतना ही नहीं भंसाली ने कहा कि उन्होंन यह फिल्म काफी मेहनत और ईमानदारी के साथ बनाई है और इतिहास के साथ किसी भी तरह की कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें