फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ शुरुआत से ही विवादों से घिरी नजर आ रही है। दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर इस फिल्म का देशभर में कई जगहों पर विरोध हो रहा है। और जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट पास आ रही है, फिल्म को लेकर विरोध बढ़ता जा रहा है। लेकिन अब इस विरोध को देखते हुए फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने खुद इस बात की तस्सली दिलायी है कि इस फिल्म में ऐसा कोई सीन नहीं है जिसमें अलाउद्दीन खिलजी और रानी पद्मावती के ड्रीम सिक्वेंस को दर्शाया गया हो।
इतना ही नहीं, संजय ने अपने वीडियो में विरोध कर रहे दलों को यह भरोसा दिलाया है कि फिल्म राजपूती शान और संस्कारों को ध्यान में रखकर ही बनाई गई है। उन्होंने बोला कि, ‘फिल्म को बहुत ही ईमानदारी और मेहनत से बनाई है। मैं रानी पद्मावती की कहानी से हमेशा से ही प्रभावित रहा हूं और यह फिल्म उनकी वीरता और आत्मबलिदान को नमन करती है। लेकिन कुछ अफवाहों के चलते यह फिल्म विवादों का मुद्दा बन गई है।
आगे की स्लाइड में देखें वीडियो में क्या बोले संजय लीला भंसाली…
2/3लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखकर बनी है फिल्म
अफवाह है कि रानी पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के बीच कोई ड्रीम सिक्वेंस है। लेकिन मैंने इस बात को पहले भी नकारा है और लिखित में भी दिया है और इस वीडियो के माध्यम से एक बार फिर दोहरा रहा हूं कि रानी पद्मावती और अलाउद्दीन के बीच ऐसा कोई सीन नहीं है जो लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाए।’ फिल्म की शूटिंग के दौरान भी फिल्म के सेट और भंसाली पर हमला हो चुका है। फिल्म के शुरुआती दौर से ही इसका लगातार विरोध किया जा रहा है। और अब जब फिल्म रिलीज के करीब आ गई है, तो भी यह विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।
आगे की स्लाइड में देखें क्या कहते हैं राजस्थान के डिस्ट्रीब्यूटर…
3/3300 स्क्रीन्स पर होगी रिलीज
बता दें कि राजस्थान में लगातार हो रहे विरोध के चलते राजस्थान के फिल्म डिस्ट्रीब्यूटरों ने ‘पद्मावती’ से जुड़े विवाद के सुलझने तक राज्य में फिल्म रिलीज करने से मना कर दिया है। इतना ही नहीं फिल्म के विवाद को लेकर उज्जैन के नेता चिंतामनी माल्वीया ने भी इस पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी है।
फिल्म को 300 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाना है। फिल्म में ‘पद्मावती’ का किरदार जहां दीपिका पादुकोण निभाती नजर आएंगी, वहीं रणवीर सिंह सुलतान अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका में नजर आएंगे।