28 C
Lucknow
Thursday, February 20, 2025

​पयागपुर प्रमुख के खिलाफ बी डी सी सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के लिये खोला मोर्चा,100 सदस्यों की क्षेत्र पंचायत के 70 सदस्यों ने जिलाधिकारी को डी अविश्वास प्रस्ताव की नोटिस

बहराइच :(अब्दुल अज़ीज़)NOI। जनपद के पयागपुर की निर्वाचित प्रमुख श्रीमती जगरानी के खिलाफ उन्ही के सदस्यों द्वारा अविश्वास के सुर मुखर कर दिये हैं और इसी सम्बन्ध में क्षेत्र पंचायत के 100 सदस्यों में से 70 सदस्यों ने जिलाधिकारी अजय दीप सिंह से मुलाक़ात कर उन्हें प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास की नोटिस पेश कर दी है।जिलाधिकारी को दी गयी नोटिस में क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने आरोप लगाया है कि उनकी प्रमुख श्रीमती जगरानी क्षेत्र पंचायत के किसी भी कार्य में रूचि नही लेती हैं,इसके आलावा उनके ऊपर वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाते हुये ये भी आरोप लगाया गया है


 कि उनके द्वारा क्षेत्र पंचायत के कार्यों के लिये व्यक्ति विशेष तथा योग्य व्यक्तियों के साथ भेद भाव पूर्ण रवैया अपनाया जाता है,यही नही उनके द्वारा क्षेत्र पंचायत के सदस्यों एंव पंचायत के स्टाफ के साथ भी यही रवैया अपनाने के साथ साथ अयोग्य लोगों को लाभ पहुंचाते हुये उनका समर्थन किया जाता है जिससे रुष्ट हम सभी सदस्य इनका विरोध करते हुये प्रमुख पद की गरिमा की सुरक्षा के लिये विश्वास प्रस्ताव का समर्थन कर रहे हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें