रोडवेज कर्मचारियों की मांगों को लेकर आमने-सामने जहां यूनियनों ने 28 दिसंबर को हड़ताल का ऐलान कर रखा है, वहीं प्रदेश सरकार इस मुद्दे पर बैकफुट पर आ गई है। हरियाणा सरकार ने बुधवार को कर्मचारी संगठनों की बैठक बुला ली है। यह बैठक परिवहन मंत्री कृष्ण पंवार, परिवहन विभाग के अधिकारियों तथा रोड़वेज कर्मचारियों यूनियनों के बीच होगी।
हरियाणा में पिछले लंबे समय से रोडवेज कर्मचारियों और प्रदेश सरकार के बीच रोडवेज के निजीकरण को लेकर विवाद चल रहा है। परिवहन विभाग के कर्मचारी कई बार हड़ताल पर जा चुके हैं।
कर्मचारियों के अनुसार, रोडवेज कर्मशालाओं में पिछले 27 वर्षों से नियमित भर्तियां नहीं की गई हैं। लगभग 2800 रिक्त पद कर्मशालाओं में खाली पड़े है। साथ ही, दादरी डिपो के 52 कर्मचारियों को डयूटी से हटा दिया है।