लखनऊ, दीपक ठाकुर। बस से सफर तय करने वाले लोगों को अब बस में भी आराम और हर सुविधा मिलेगी खास तौर पर गर्मी के मौसम में तो उनके लिए सफर किसी वरदान से कम साबित नही होगा क्योंकि परिवहन विभाग ने आन 27 लग्ज़री बसों को जनता की सेवा के लिए सड़क पर उतार दिया है।
रविवार को इन सभी बसों को मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ ने हरी झंडी दे कर रवाना किया इस मौके पर उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा और परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश भी मौजूद रहे। सभी 27 लग्ज़री बसे यात्रियों को उनके गंतव्य तक आराम से पहुंचाये इसके लिए परिवहन विभाग ने उचित व्यवस्था की है।बसों को हरी झंडी दिखाते वक़्त योगी आदित्य नाथ काफी उत्साहित नज़र आ रहे थे जिन्होंने स्वम भी बस से सफर तय किया। उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम की ये सौगात दिल्ली,गोरखपुर और अलीगढ़ जाने वाले यात्रियों के लिए है जो लखनऊ से सीधे रवाना होगी। 27 बसों में 15 बस एयरकंडिशन वाली हैं जबकि 8 सकेनिया और 4 वॉल्वो जनरथ बसे हैं।
आये दिन बसों से सफर कर रहे यात्रियों को आ रही दिक्कत को देखते हुए लग्ज़री बसों की इस सौगात ने यात्रियों को खुशी की सौगात ज़रूर दी है क्योंकि अभी ग्रीष्मकालीन अवकाश होने वाले हैं तो ज़्यादा से ज़्यादा परिवार बसों से सफर कर अपने रिश्तेदारों के यहां समय बिताने जाएंगे तो उनके लिए ये बस काफी राहत की खबर है। अब देखना ये होगा कि लग्ज़री बस के किराए में यात्रियों के लिए कुछ राहत मिलेगी या यहां उन्हें अपनी जेब देख कर ही सुविधा लेने का मन बनाना पड़ेगा।