सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI:-उत्तर प्रदेश जनपद सीतापुर।की जिलाधिकारी डॉ सारिका मोहन ने आज जिला महिला अस्पताल में नवजात शिशु को पोलियो प्रतिरक्षण की खुराक पिला कर पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान की शुरुआत की। यह अभियान आज से शुरू होकर 9 जुलाई तक चलेगा। इसके तहत आज बूथ पर पांच वर्ष तक के बच्चों को दवाई पिलाई जाएगी। 3 से 7 जून तक बच्चों को घर-घर जाकर पल्स पोलियो प्रतिरक्षण की खुराक दी जाएगी। वहीं 8 व 9 जून को बी टीम छूटे हुए बच्चों को दवाई पिलाने का काम करेगी। शुभारंभ अवसर पर सीएमओ डॉ ध्रुव राज सिंह, सीएमएस डॉ सुषमा कर्णवाल, डॉ एके गौतम, एसीएमओ डॉ पीके सिंह, डॉ राजेन्द्र सिंह, डॉ बीसी पंत, डॉ पी सिंह व स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी राजकुमार आदि मौजूद रहे।
सीतापुर के आर. एम. पी. डिग्री कालेज में जिलाधिकारी डॉ सारिका मोहन ने युवाओं को मतदाता बनाने के लिए विशेष अभियान की शुरुवात की है। उन्होंने कालेज में मौजूद बालक ,बालिकाओ से अनुरोध किया कि वे इस कार्यक्रम में बढ़ चल के हिस्सा ले जिससे अधिक से अधिक युवा मतदाता बन सके और यह कार्यक्रम सफल हो सके,साथ ही अपने आसपास के लोगो को भी इस अभियान से जोड़े उनको मतदान के विषय में जागरूक करो । यह विशेष अभियान 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा।