लखनऊ, दीपक ठाकुर। उ0 प्र0 वेटेनरी फार्मासिस्ट संघ की द्विवार्षिक आधिवेशन / चुनाव दिनांक 10 व 11 जुलाई 2017 को चुनाव अधिकारी डॉ0 सुभाष चन्द उप निदेशक की देख रेख में सम्पन्न कराया गया , जिसमे अध्यक्ष श्री पंकज शर्मा , वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री शारिक हसन खान , उपाध्यक्ष श्री बिपिन कुमार सिंह , महामन्त्री श्री अशोक कुमार , कोषाध्यक्ष श्री सत्य प्रकाश शर्मा , संयुक्त मंत्री श्रीमती सुनीता राहुल , एवं संगठन मंत्री श्री विक्रमा प्रसाद यादव को चुनाव अधिकारी द्वारा विजयी घोषित किया गया । चुनाव के बाद चुने हुऐ कार्यकारिणी की बैठक की गयी उसमे निर्णय लिया गया कि शासन स्तर पर लम्बित मांगो के निस्तारण हेतु रणनीति तैयार कर कार्यकारिणी का विस्तार किया जायेगा ।
संघ के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए मतों की संख्या 680 थी जिसमे पंकज शर्मा ने 395 मत हासिल कर किरण सिंह को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान लेकर अध्यक्ष पद पा लिया जबकि जबकि प्रभात सिंह 40 मतों के साथ तीसरे नंबर पर रहे।
वही महामंत्री बने अशोक कुमार ने इस बार फिर अपने प्रतिद्वंदियों को भारी अंतर से पराजित किया और 490 मत अर्जित किये।उपाध्यक्ष बने शारिक हसन खान भी 476 मत पा कर एक तरफा जीत हासिल करने में सफल हुए।कोषाध्यक्ष पद पर जीत हासिल करने वाले सत्यप्रकाश शर्मा ने 390 वोट पा कर जीत दर्ज की और संगठन मंत्री सुनीता राहुल को 570 मत हासिल हुए।