28 C
Lucknow
Saturday, February 8, 2025

​पशु तस्कर को पहले हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने फिर पुलिस ने लात-घूंसों से पीटा

मऊ. योगी सरकार आने के बाद अवैध बुचड़खानों पर तो काफी हद तक लगाम लग गई। पर पुलिस की मिलीभगत से पशुओ की तस्करी आज भी धड़ल्ले से की जा रही है। मऊ जनपद में ऐसा ही मामला सामने आया है। दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के दशई पोखरा इलाके में लोगो ने पशु तस्करो के गिरोह को रंगे हाथों पकड़ा जिसमें हिन्दू युवा वाहिनी के सदस्य भी थे। तस्करों को पकड़ने के बाद हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने पशु तस्करों की लात घुसों से जमकर पिटाई कर दी। लोगों ने मामले की सूचना स्थानीय थाने को भी दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने भी मानवता की सारी हदें पार करते हुए लात-घूंसो से पशु तस्करो की धुनाई शुरू कर दी। जिसकी लाइव तस्वीरे मीडिया के कैमरे में कैद हो गईं। पशु तस्करों को पकड़ने वाले हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने खुद को सीएम का करीबी भी बताया और कहा कि वह सीएम को बदनाम नही करने देगें। देखें वीडियो…

जब प्रदेश में बुचड़खाने बन्द हो गये हैं तो इस तरह के काम करने वालो को शिकायत कराकर उनके खिलाफ कार्रवाई अवश्य कराई जायेगी। वहीं खुद को मुख्यमंत्री के करीबी होने का दावा करने वाले ने बताया कि हम लोग रास्ते से जा रहे थे तभी पशु तस्करी की जा रही थी और हम मौके पर पहुंचकर ११ पशुओ को बरामद कर पुलिस के हवाले कर दिया है7 वाहिनी के कार्यकर्ता ने ये भी बताया कि पुलिस की मदद से इस काम को अंजाम दिया जा रहा है। इस घटना को सीएम योगी तक पहुंचाया जायेगा। 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें