28 C
Lucknow
Wednesday, February 19, 2025

​पहली बारNASA द्वारा प्रायोजित EARTHKAM प्रयोजना लखनऊ के सिटी इंटरनेशनल स्कूल में हुआ आयोजित…

लखनऊ,दीपक ठाकुर। सिटी इंटरनेशनल स्कूल , बालागंज में NASA द्वारा प्रायोजित SALLY RIDE EARTHKAM (EARTH KNOWLEDGE ACQUIRED BY MIDDLE SCHOOL STUDENTS ) परियोगना  का आयोजन Labrynthe Pvt. Ltd. के सहयोग से किया गया। छात्रों ने पृथ्वी के बहुत आकर्षक चित्रो का चयन इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की डेस्टिनी लैब की की विंडो पर स्थापित डिजिटल कैमरे के द्वारा किया तथा इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से उन चित्रों को सुरक्षित कर छात्रों को भेजेंगे।

इस प्रोग्राम में छात्रों ने GEOGRAPHICAL FEATURES , जलवायु विज्ञानं , वातावरण विज्ञान , मौसम का बदलाव व अन्य विषय जैसे वनो की कटाई , ग्लेशियर का पिघलना व समुन्द्र तटों में बदलाव का अध्यन किया।  शाम को टेलिस्कोप की मदद से छात्रों ने चन्द्रमा व विभिन नक्षत्र के बारे में जानकारिया प्राप्त की।  इस मौके पर काफी बड़ी मात्रा में अभिभावक मौजूद थे तथा उन्होंने भी टेलिस्कोप की मदद से  अन्य ग्रहो को देखा।  

श्रीमती डॉ आकांक्षा निगम , जिनका पुत्र इस विद्यालय का छात्र है ने कहा की इस प्रकार के प्रोग्राम छात्रों में जिज्ञासा बढ़ाते है उनमे सिखने की इच्छा को बढाती है। उन्होंने विद्यालय के प्रयासों को सराहा तथा कहा के विधालय के उच्य कोटी की शिक्षा प्रदान कर रहा है।  इस छेत्र  में लोगो के लिए अच्छी बात है।  श्रीमती यास्मीन हैदर , स्कूल प्रधानाचार्य ने बताया कि हाल ही में स्कूल को कैंब्रिज इंटरनेशनल बोर्ड से मान्यता प्राप्त हुई है तथा इस वर्ष स्कूल के 10,000 से ज़्यादा छात्र अंतरराष्ट्रीय परीक्षा विश्व के 160 देशो से ज़्यादा के छात्र व छात्राये शामिल होंगे। 

कुमारी गरिमा जो कि संस्थापक है Labrynthe Pvt. Ltd. की  भी  मौजूद थी, उन्होंने बताया की भारत में ISRO की स्पेस विज्ञान में लगातार हो रही तरक्की से विश्व भारत साख बहुत बढ़ी है और भविष्य में बहुत से नौकरियों के मौके भी मिलेंगे जिसके लिए अभी से ही हमें बच्चो को तैयार करना होगा।  पहली बार NASA द्वारा प्रायोजित EARTHKAM प्रयोजना लखनऊ के किसी स्कूल में आयोजित हुई है।  

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें