पलिया के भी लोग भी ब्राउन शुगर रखनेे के आरोप में जा चुुके हैै जेेल
शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:NOI-इण्डो-नेपाल सीमा पर आधारित दर्जन सुरक्षा एजेंसियों की मौजूदगी के बाद भी तेजी से बढ़ती तस्करी के बीच नशीली गोलियों का कारोबार तो फलफूल ही रहा था अब यहाँ स्मैक व ब्राउन शुगर का भी धंधा तेजी से पनप रहा है।
नशे की जद में भारत के बाद अब नेपाल को लेने की साजिश पाकिस्तान द्वारा की जा रही है। भारत के रास्ते नेपाल के युवाओं को ब्राउन शुगर पहुंचाई जा रही है। इसी कड़ी में बीते शनिवार को नेपाल के धनगढी(कैलाली) पुलिस ने दो भारतीयों को जामा तलाशी कर उनके कब्जे से ब्राउन शुगर के पैकेट बरामद कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।जानकारी के अनुसार भारत-नेपाल सीमा से सटे नेपाल के चांदनी स्थान के पास पुलिस ने एक मोटरसाइकिल संख्या यूए 03 5371 पर सवार होकर जा रहे दो भारतीयों को शक के आधार पर रोका और उनकी तलाशी ली! जामा तलाशी के दौरान दोनों युवकों के पास से चार-चार मिलीग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई, पूछतांछ में दोनों युवकों ने पुलिस को अपने भारतीय होने की जानकारी दी वहीं अपना नाम पवन खोलिया व जितेंद्र चंद्र निवासी बनवसा बताया। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इससे पहले पलिया निवासी दो यूवको भी पकड़ा जा चुका है।
बता दें कि जिस तरह से इसी ब्राउन शुगर ने भारत के पंजाब राज्य को अपनी जद में लेकर वहां के युवाओं को बर्बाद किया है और इस पूरे मामलें में पाकिस्तान की सरर्पस्ती रही है। सूत्र बतातें है कि अब यह नशीला जहर नेपालियों को भी अपनी जद में ले रहा है। इसके लिए भारत को रास्ता बनाया गया है। पाकिस्तान से पंजाब और पंजाब से लखीमपुर के रास्ते भारत-नेपाल सीमा से यह नशीली पुड़ियां नेपाल ले जाई जा रही है। इससे पहले भी नशीले जहर को पकड़ें जानें की घटनाएं सामने आईं है। कुल मिलाकर भारत और नेपाल पुलिस के साथ ही दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियां भी इस प्रकरण पर अपनी नजर बनाएं हुए है। लेकिन उसके बावजूद इस तरह से ब्राउन शुगर का बरामद होना चिंता का विषय है।