सीतापुर-अनूप पाण्डेय, नितेश बाजपेयी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर
थाना रेउसा इलाके में गुरुवार को 3सगे भाई सियार के हमले से गम्भीर रूप से घायल हो गये।सभी घायलों को परिजनों द्वारा रेउसा सी एच् सी केंद्र लाया गया।जंहा पर रैबीज इंजेक्सन उपलब्ध न होने के कारण रिफर कर दिया गया।बिदित हो कि रेउसा के ग्राम मुहाला निवासी शिवनाथ बिगत दिनों अपने परिवार के बच्चो सहित खेत मे धान काट रहा था।बच्चे दूर खेत मे ही आपस मे खेल रहे थे।बच्चो का पिता धान काटने में व्यस्त था।अचानक एक सियार आकर खेल रहे बच्चो पर आक्रमण रुख से जानलेवा हमला बोल दिया।चीख पुकार सुनकर जबतक परिजन व पास पड़ोस के लोग दौड़ते तबतक रोहित10,बालकराम5,वकील2वर्ष पुत्रगण शिवनाथ बुरी तरीके से जख्मी हो चुके थे।आनन फानन में किसी प्रकार से 3बच्चो को रेउसा केंद्र लाया गया।जंहा पर रैबीज उपलब्ध नही थे।पीड़ित ने बताया सीतापुर जाकर एक लगवाया था।दूरी काफी होने के कारण दुबारा नही जसका।शिवनाथ ने बताया करीब20किलोमीटर की दूरी तयकर आज 15दिनों से चक्कर लगा रहा हूँ।इंजेक्सन नही लग पारहे है शिवनाथ ने बताया प्रवेट दुकान से करीब350रुपये का खरीदकर लगवाया।दर दर रैबीज इंजेक्सन के लिए भटक रहे लोग।माला माल हो रहे प्रवेट मेडिकल स्टोर व्यवसायी।वही जब सी एच् सी प्रभारी डॉ0 अरसद से बात की गई तो बताया रैबीज इंज्र्क्सन करीव माह से उपलब्ध नही है।कई बार डिमांड भेजी गई।आज भी डिमांड भेजी गई।आने पर तुरन्त सेवा लोगो को मुहैया कराई जाएगी।