एसडीएम निघासन अखिलेश यादव ने मौके पर बांध का किया मुआयना
शरद मिश्रा”शरद”
निघासन खीरी:NOI-दो दिन लगातार जोरदार बारिश के चलते शारदा नदी में काफी उफान आ गया जिसके चलते तहसील निघासन के गाँव लुधौरी रानीगंज घाघी नाला जो शारदा नदी से जुड़ा हुआ है जब शारदा नदी का जलस्तर बढ़ता है तो इस घाघी नाले पे बंधे हुए बांध पर खतरा मंडराने लगता है क्योंकि इस बांध के टूटने से करीब एक दर्जन से अधिक गाँव बाढ़ की चपेट में आएंगे व किसानों की पूरी फसलें नष्ट हो जाएंगी।
ज्ञात हो कि लुधौरी रानीगंज मार्ग पर पड़ने वाला घाघी नाला जो शारदा नदी से सीधे जुड़ा होने के कारण नदी में बाढ़ का पानी आते ही नाले में पानी का बहाव तेज हो जाता है जिससे आसपास का क्षेत्र भी जलमग्न हो जाता है।
बीते दिनों जोरदार बारिश के चलते शारदा नदी का जलस्तर बढ़ा जिससे घाघी नाले में बाढ़ का पानी आने से नाले में पानी का भाव तेज हो गया और पानी के बहाव की ठोकरों की वजह से नाले पर बना बांध मिट्टी छोड़ने लगा व नीचे से पानी का रिसाव शुरू हो गया जिससे गाँव वालों ने एकत्रित होकर निघासन एसडीएम अखिलेश यादव को ज्ञापन सौंप कर बांध को ठीक कराने की मांग की है जिससे एसडीएम निघासन ने किसानों की समस्यों को गंभीरता से लेते हुए मौके पर पहुंच कर घाघी बांध का मुआयना किया व किसानों से बांध को जल्द ठीक कराने की बात कही।
जानकारी के लिए बता दें कि इस बांध के फटने से करीब 1 दर्जन से भी अधिक गाँव बाढ़ की चपेट में आएंगे व किसानों की मेहनत से लगाई गई पूरी फसल नष्ट हो जाएगी और बाढ़ की वजह से कई जगहों पर आवागमन भी बाधित होगा।
News one india