28 C
Lucknow
Thursday, September 12, 2024

​पार्टी में खुद का वजूद तलाश रहे हैं मुलायम सिंह…

दीपकठाकुर, न्यूज़ वन इंडिया। समाजवादी पार्टी को फर्श से अर्श तक पहुंचाने वाले नेता जी आज खुद पर्टी में खुद का वजूद तलाशते नज़र आ रहे हैं।मुलायम सिंह की आज की पत्रकारवार्ता पर सभी की निगाहें आज इसलिए थीं क्योंकि अनुमान ये लगाया जा रहा था कि नेता जी बेटे की बेवफाई का जवाब नई पार्टी के एलान के साथ देंगे।मगर आज की पत्रकार में उनकी टीस तो नज़र आई पर कोई ठोस कदम लेते ऐसा भी नही हुआ।

मुलायम सिंह ने पत्रकार वार्ता शुरू होने के बाद पहले तो प्रदेश के हालात पर चिंता जताई मतलब उनका साफ कहना था कि योगी सरकार उत्तर प्रदेश में कोई भी अच्छा काम नही कर पाई।वही जब अपनी पार्टी को लेकर उनसे सावालात किये गए तो उन्होंने ये तो साफ किया कि वो अखिलेश यादव से नाराज़ है पर ये नाराज़गी कब तक रहेगी इसमें उनका जवाब कुछ ऐसा था जिससे ये साफ हो गया कि मुलायम शरीर से किसी के भी साथ खड़े हो पर दिल बेटे को ही देंगे।

अखिलेश से उनकी नाराज़गी तो तहां तक दिखी के उन्होंने कहा कि जो बाप का नही हुआ वो जनता का क्या होगा साथ ही ये भी कहा कि अखिलेश भरोसे लायक नही हैं।सपा में वो किस पद पर हैं जब उनसे ये पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अखिलेश ने तीन महीने के लिए पद लिया था पर अभी तक वापस नही किया।

मुलायम सिंह के पत्रकार वार्ता से कुछ खास हासिल हुआ ऐसा नही कहा जा सकता हां पर एक बात ये स्पष्ट हो गई कि मुलायम सिंह अखिलेश से काफी नाराज है और ये एक माध्यम था जिससे उनकी नाराज़गी की वजह अखिलेश तक पहुंचाई जाए और उम्मीद भी है कि अखिलेश ने पापा के मर्म को समझा होगा और प्रयास करेंगे कि नेता जी मान जाए और पार्टी को मजबूत करने में उनकी मदद करें।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें