28 C
Lucknow
Saturday, October 5, 2024

​पालघर में कार पेड़ से टकराई, 5 लोगों की मौत

मुंबई। महाराष्ट्र के पालघर जिले में बुधवार तडक़े तेज गति से आ रही एक कार के सडक़ किनारे एक पेड़ से टकरा जाने से 5 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कार वदराई गांव से पालघर की ओर जा रही थी और 3 बजे के करीब चालक ने पाटिलवाड़ी मोड़ के समीप गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और कार सडक़ किनारे लगे पेड़ से टकरा गई।
अधिकारी ने बताया कि हादसे के शिकार हुए सभी स्थानीय निवासी हैं और उनकी उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच है। तडक़े सडक़ पर ज्यादा गाडिय़ां ना होने की वजह से पीडि़तों को कोई मदद नहीं मिल सकी।

उन्होंने बताया कि हादसे के थोड़ी देर बाद जब एक अन्य कार वहां से गुजरी तो उसके चालक ने पुलिस को इसकी सूचना दी। उन्होंने बताया कि 5 शवों को पोस्टमार्टम के लिए पालघर में एक सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। सतपति पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें