सीतापुर-अनूप पाण्डेय,नितेश बाजपेयी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
रेउसा सीतापुर स्थानीय थाना कस्बा रेउसा में सोमवार को बिसवा रोड पर सुअर लोड पिकप से सड़क हादसे में बाइक सवार 3 लोग जख्मियों में से एक अधेड़ ने देर रात जिला अस्पताल के गेट पर पहुंचते ही दम तोड़ दिया।बताते चले।थाना थानगांव के ग्राम बरा निवासीगण कुलई भार्गव,देशराज यादव थाना रेउसा ग्राम रसूलपुर निवासी देशराज पोरवाल पुत्र श्रीकेशन की एकदम नई गाड़ी हीरो होंडा डीलक्स से सवार होकर 13नवम्बर2017सोमवार को रेउसा की बाजार करने आये थे।बाजार करने के बाद3नो बाइक से घर जा रहे थे।बिसवा रोड पर।बहराइच की गाड़ी नम्बर यूपी40टी4145सुअर लोड तेज रफ्तार से बाबागंज बहराइच वापस जारही ने तीनों बाइक सवारों को सामने से जोरदार टक्कर मार दी थी।जिससे कुलाई60पुत्र मैकू भर्गव, देशराज50पुत्र नगेसर निवासीगण बरा,देशराज35पुत्र श्रीकेसनपोरवाल नि0 रसूलपुर गम्भीर रूप से जख्मी हो गए थे।एम्बुलेंस न मिलने पर सभी को ग्रामीणों की मदत से रेउसा सी एच् सी केंद्र में भर्ती कराया गया था।तथा देशराज यादव50पुत्र नगेसर को नाजुक हालत में102से रिफर कर जिला अस्पताल भेजा गया था।सूत्रों के अनुसार जिला अस्पताल के गेट पर पहुंचते ही।भर्ती के कागज तैयार ही होरहे थे।कि घायल देशराज यादव ने दम तोड़ दिया।स्थानीय प्रत्यक्ष दर्शीयो में जोर शोर से चर्चा की जारही है।कि जँहागिराबाद निवासी घनश्याम बाबू रस्तोगी की बन रही दुकानों के लिये लायी गयी मौरंग गिट्टी रोड पर लगा दी गई थी।लोग देशराज यादव की मौत कारण घनश्याम बाबू द्वारा लगाई गई रोड पर मौरंग गिट्टी मांन रहे है।लोगो ने दबी जुबान से बताया भी कि अगर रेउसा में कर रहे व्यापार घनश्याम बाबू मौरंग गिट्टी रोड पर न लगाते तो हो सकता देशराज की मौत न होती।और आसानी से पिकप व बाइक सवार निकल जाते। देसराज की मौत के बाद।अपने को फसने की असंका से। तत्काल लेवर लगाकर रोड पर पड़ी/लगी गिट्टी मौरंग को बटोर रहे मजदूर।