28 C
Lucknow
Saturday, September 21, 2024

​पिकप और बाइक की आमने  सामने  जोरदार टक्कर !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय, नितेश बाजपेयी:NOI।

उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर 

सोमवार को रेउसा थाना क्षेत्र बिसवा रोड पर करीब6:45पर एक पिकप व बाइक की सामने से जोरदार टक्कर हो जाने से ट्रपलिंङ्ग कर रहे बाइक सवार जख़्मी ।जख्मियों को अम्बजलेन्स न मिलने के कारण राह गिरो द्वारा किसी प्रकार से रेउसा सी एच् सी में भर्ती कराया गया।जंहा पर दो घायलो की हालत नाजुक होने के कारण लखनऊ ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया गया।ज्ञात हो कि थाना थानगांव के ग्राम बरा निवासी कुलाई पुत्र मैकू,देशराज पुत्र नगेसर,तथा रेउसा थाना के ग्राम रसूलपुर निवासी देशराज पुत्र श्रीकेसन भीअपनी बाइक से सोमवार को रेउसा बाजार करने आये थे।बरा के कुलाई,देशराज,बाजार करके वापस पैदल जा रहे थे।रास्ते मे मूर्तपुर निवासी देशराज पुत्र श्रीकेशन की पहिचान होने के नाते बाइक पर कुलाई व देशराज सवार हो लिये।अचानक बिसवा की तरफ से तेज रफ्तार से आरही पिकप ने सामने से टक्कर मार दी।जिससे विना हेलमेट बाइक सवार बरा निवासीगण कुलाई60पुत्र मैकू,देशराज50पुत्र नगेसर तथा रेउसा के रसूलपुर निवासी देसरराज35पुत्र श्रीकेसन गम्भीर रूप से घायल हो गये।प्रत्यक्ष दर्शीयो की माने तो 108को काफी देर तक फोन मिलाया गया।पर व्यस्त होने पर अम्बजलेन्स नही मिली।राहगीरो द्वारा सभी घायलों को आननफानन में रेउसा भर्ती कराया गया।जंहा पर बाइक सवारों को रिफर कर दिया गत्या।पिकप को चालक समेत सूत्रों के अनुसार रेउसा पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें