28 C
Lucknow
Sunday, November 10, 2024

​पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त…

लखनऊ,दीपक ठाकुर।किसी मशहूर फिल्म का ये फेमस डायलाग उन पार्टियों के लिए मरहम का कर रहा होगा जिन्हें एग्जिट पोल ने सत्ता से दूर होने के संकेत दिए हैं। संकेत इसलिए क्योंकि हर बार के एग्जिट पोल चुनावी नतीजे नहीं साबित होते है।

नौ मार्च की शाम साढ़े पांच बजे से टीवी पर हर न्यूज़ चैनल में एग्जिट पोल दिखाये गए और उसी पर घंटो चर्चा भी होती रही जो अभी एक दिन और चलेगी क्योंकि परिणाम आने की तारीख ग्यारह मार्च मुकर्रर है।
तो शाम होते ही सियासत इस बात पे शुरू हुई की जनता ने किसको पसंद किया है और किसको गेटआउट बोला है हम बात करते हैं उत्तर प्रदेश के चुनावी एग्जिट पोल के समीकरणों की यहाँ लगभग हर टीवी चैनल ने भारतीय जनता पार्टी को सत्ता के करीब बताया तो वही सत्तारूढ़ पार्टी यानी सपा को दूसरे नंबर की पार्टी और बहन कुमारी मायावती की बसपा पार्टी को तीसरे नंबर पर ला पटका ये कह कर की ये पोल जनता से सर्वे के आधार पर किये गए हैं।

उत्तर प्रदेश में इस बार की चुनावी गणित हर किसी की समझ से परे थी जो पार्टी की सक्रियता और जनता के रुख को देखते हुए ज़ाहिर भी हो रही थी। यहाँ तक की हर पार्टी खुद को सत्ता के करीब बताने तक बाज नहीं आ रही थी। अखिलेश कहते थे काम बोलता है तो वहीँ भाजपा विकास के नाम पर अपना झंडा बुलंद करती थी बहन कुमारी मायावती ने भी इस बार सत्ता पर काबिज होने के लिए हर जोड़ तोड़ कर रखे थे पर एग्जिट पोल ने मानो सबको हक्का बक्का कर दिया।
पार्टियों की सोच के विपरीत आये एग्जिट पोल पर भी राजनीति शुरू हो गई एग्जिट पोल पर भी भेद भाव का आरोप लगने लगा तो वही जोड़ तोड़ की राजनीति भी सांस लेने लगी। होता है हर बार ऐसा ही होता है आशा के विपरीत परिस्थितियां नज़र आती है तब ऐसा ही होता है।

लेकिन हमारा ये कहना है कि अभी किसी भी दल को ना ही उत्साहित होने की आवश्यकता है और ना ही हतोत्साहित होने की अभी सभी को बस एक दिन का और इंतज़ार करने की ज़रूरत है जब असल चुनावी परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे अभी से इतनी बौखलाहट मानसिक स्थिति को बेकाबू कर सकती है जिससे कई बातें बिना सोचे समझे भी निकल सकती है तो भाई लोग थोड़ा ठहरो पूरी पिक्चर देख कर ही कोई फैसला लो।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें