28 C
Lucknow
Tuesday, December 3, 2024

​पिता के पदचिन्हों पर चल रहे उमर अब्दुल्ला ने 35ए हटाने पर दी चेतावनी…

लखनऊ, दीपक ठाकुर। जम्मू-कश्मीर में लगी अनुच्छेद 35ए को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ती जा रही है. राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती इस मुद्दे पर नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारुक अब्दुल्ला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर चुकी हैं।अब पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस मुद्दे पर बीजेपी पर जमकर हमला बोला है।

सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अब्दुल्ला ने कहा कि बीजेपी इसे हटाने को लेकर प्रोपेगैंडा फैला रही है, जिसके गंभीर परिणाम भुगतना पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि BJP इसका दुष्प्रचार कर रही है। उमर बोले कि अगर बीजेपी कोर्ट के जरिए अनुच्छेद 35ए को खत्म करने में सफल हो जाती है तो उनका राज्य विषय कानून समाप्त हो जाएगा।उन्होंने बताया कि बीजेपी ने कहा था कि वह धारा 370 हटाएगी लेकिन जब उसे लगा कि वह संसद के जरिए नहीं हटा सकती है तो कोर्ट में चली गई है।

पूर्व सीएम ने कहा कि अगर केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को इसे बचाने का आश्वासन दिया है तो वह इसे बस कोर्ट में ही बचा सकते हैं. अभी कोर्ट में राज्य सरकार ने इसे बचाने के लिए एफिडेविट दिया है, केंद्र को भी ऐसा ही करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हुर्रियत नेताओं को 35ए के मुद्दे पर कुछ भी बोलने का हक नहीं है।

उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी 35ए को हटाने में सफल हो जाती है तो राज्य में बाहर के लोग आ जाएंगे।बाहर के लोग यहां पर कैसे रहेंगे, जबकि कश्मीर के लोग ही यहां पर सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं।

आपको बता दें कि सोमवार को इस अनुच्छेद को चुनौती देने वाली एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई है। कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई के लिए 5 जजों की एक बेंच बनाई है, ये बेंच 6 हफ्तों में इस मामले की सुनवाई करेगी।भाजपा के लिए इसे हटाना बड़ी चुनौती है वही इसे रोकने के लिए फारुख और उमर अब्दुल्ला भी अपने अंदाज में  प्रयास करते दिखाई दे रहे हैं अब कोर्ट क्या तय करती है ये देखना काफी दिलचस्प होगा

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें