गुरदासपुर। बेहद चौंका देने वाले एक घटनाक्रम में एक व्यक्ति ने अपनी 14 साल की बेटी के साथ कथित रूप से बलात्कार किया।
पुलिस ने कहा, इस बच्ची को जिला बाल कल्याण सोसायटी ने मुक्त कराया है। किशोरी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि पिता उसके साथ बलात्कार करते थे और किसी को बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देते थे।
उन्होंने कहा, बार बार बलात्कार की शिकार होने पर किशोरी ने इसकी सूचना जिला बाल कल्याण सोसायटी को दी, जिसने उसे मुक्त करवाया। पुलिस का कहना है कि किशोरी का मेडिकल परीक्षण करवाया गया है।
उन्होंने कहा, व्यक्ति के खिलाफ बलात्कार और पाक्सो कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उसकी गिरफ्तारी होनी अभी बाकी है। -(एजेंसी)