सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा:NOI।
यूपी सीतापुर के पिसावां थाना में प्रदेश में महिलाओं के बढ़ते उत्पीड़न की शिकायतों को देखते हुए वूमेन पावर लाइन के बाद अब प्रदेश सरकार ने पावर एंजल ( शक्ति परी) योजना शुरू की है। इसके तहत पिसावां थाने में संत सूरज बाबू महाविद्यालय के बीए द्वतीय वर्ष की छात्रा पल्लवी सिंह को शक्ति परी योजना के तहत प्रशिक्षित कर थानाध्यक्ष जयशंकर सिंह ने छात्राओं को सुरक्षा के टिप्स भी बताए।
किसी भी आटो टैक्सी में बैठते समय उसके नंबर प्लेट की फोटो खींच लेनी चाहिए,
। एक दिन के लिए बनी थानाध्यक्ष पल्लवी सिंह ने थाना परिसर में झाड़ू लगाकर सफाई के बाद सुबह की प्रार्थना के साथ अपना कार्य प्रारंभ किया मालखाने से लेकर अभिलेखों का निरक्षण करते हुए मौजूद पुलिस कर्मियों को अच्छी पुलसिंग के लिए सुझाव भी दिए
वही दूसरी तरफ वर्दी पे 2 स्टार व यूपी पी बैच लगाकर अनुसाशन के विरद्ध बिना प्रशिक्षण के वर्दी पहन के सिपाही से सलूट करवाना भी वर्दी का सम्मन नही अपमान हुआ है
अडिसनल एस पी ने कहा इस विषय में आप द्वारा जानकारी प्राप्त हुई है जाँच कर आवस्यक कार्यवाही की जाये गी