सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
पिसावां गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में इलाके के अलग अलग विद्यालयों में छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये
शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर इलाके के सहुआपुर में स्थित एजाज अहमद खान मेमोरियल विद्यालय के छात्र छात्राओं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर शमां बांध दिया छात्राओ द्वारा जो शहीद हुये हैं उनकी जरा याद करो कुर्बानी, देश मेरा है रंगीला, मैं बची रामजी की कृपा से, जैसे गीतों पर डांस किया वहीं मुस्लिम छात्र अरमान ने संस्कृत में कविता सुनाकर कौमीय एकता की मिशाल पेश की अन्य छात्रों ने मेरे देश की धरती सोना उगले उगले हीरा मोती जैसे गीतों के साथ नाटक प्रस्तुत कर मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया इस मौके पर मुख्य अतिथ के रूप में शिरकत करने आये संयुक्त लोक समाज एसोशिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमाशंकर यादव ने सम्बोधित करते हुए बताया कुछ राजनैतिक लोगो ने अपने फायदे के लिए देश को काफी क्षति पहुचाया है बच्चे देश का भविष्य होते हैं अगर इसी तरह से सभी जाति व धर्म के लोग कौमीय एकता को कायम रखते हैं तो वह दिन दूर नही जब अपना देश पुनः सोने की चिड़िया कहा जाने लगेगा विद्यालय के प्रबंधक सरदार खां ने बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की वहीं इलाके के खजुन्ना में स्थित शांती देवी शिक्षण संस्थान में छात्र छात्राओं ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक शिव सहाय राजन संयुक्त लोक समाज एसोशिएशन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी के डी सिंह प्रदेशअध्यक्ष गया प्रसाद शर्मा प्रदेश महासचिव अरुण शर्मा ठाकुर गोलू सिंह,मनोज यादव,मंजू यादव,बीरेंद्र यादव ,अध्यापक अमर पाल सिंह,शुभम सिंह,अभिषेक गुप्ता, सहित काफी संख्या में छात्र छात्राये व अभिभावक मौजूद रहे।